करण जौहर ने Sid-Kiara को शादी के तोहफे में दीं तीन फिल्में, फिल्ममेकर ने बताई इसकी सच्चाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने लंबे समय तक चले अपने प्राइवेट रिलेशनशिप को शादी करके आखिरकार ऑफिशियल कर दिया है। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने सात फरवरी को करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच बड़ी ही धूमधाम के साथ शादी की। दोनों के इस खास अवसर पर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
सिड और कियारा की शादी के बाद से ही स्टार कपल के बहुत जल्द एक साथ 3-3 फिल्मों में नजर आने की खबरें आ रही थीं। दोनों का यह प्रोजेक्ट वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की तर्ज पर होगा। अब करण जौहर ने इन खबरों को जड़ से खारिज कर दिया है।
इस मामले को लेकर करण जौहर ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफ कहा है, कि इस तरह की सभी बातें बकवास हैं। जब करण जौहर से पूछा गया, कि क्या कपल ने अगली तीन फिल्मों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है? तो करण ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘बिल्कुल नहीं’।
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस खबर के मामले को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने भी महज अफवाह बताया। सूत्र का कहना है, ‘कि सिड और कियारा करण जौहर के बेहद करीब हैं। इसलिए करण उन्हें किसी कॉन्ट्रेक्ट में बांधना नहीं चाहते हैं। अगर वे उन्हें कोई फिल्म ऑफर करते है, तो कपल उस फिल्म को मना नहीं कर पाएंगे। सिड और कियारा ने शादी से पहले भी कभी करण जौहर के साथ पैसे या कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कभी कोई बात नहीं की है। इसलिए डील साइन करने वाली बात महज रूमर के अलावा कुछ नहीं है.’