
भारत की शान कही जानें वाली एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा (Tata) के हाथों में जाने के बाद से एयर इंडिया (Air India) लगातार अपना विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अब तक की सबसे बड़ी डील की है। एयर इंडिया ने 470 एयरबस और बोइंग विमानों की खरीद के लिए मेगा डील की। बता दें कि एयर इंडिया ने 2006 के बाद से नए विमानों का कोई ऑर्डर नहीं दिया था , लेकिन 16 साल बाद कंपनी ने 470 अत्याधुनिक यात्री विमान के ऑर्डर देने के साथ ही इतिहास कायम किया है।
इससे पहले कभी कल्पना भी नहीं की गयी होगी की एक दिन फ्रांस ,अमेरिका , ब्रिटैन जैसे विकसित देशो को भारत की वजह से रोज़गार मिलेगा। वर्चुअल मीटिंग कर इन् देशो के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद किया। इससे ये साबित होता है की भारत भी विश्व की बड़ी ताकतों में शामिल हो रहा है। अब भारत की हर डील विदेशो को भी फायदा देने के साथ भारत की आर्थिक स्तिथि में भी सुधार लाएगी और इसके साथ विदेशो के साथ सम्बन्ध भी मजबूत होंगे।
भारत ने अमेरिका की बोइंग और यूरोप की एयर बस कंपनी के साथ 80 अरब डॉलर की डील की है. इन कंपनियों से एयर इंडिया को आने वाले समय में करीब 470 आधुनिक यात्री विमान मिलेंगे। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया अपनी इस डील को और बड़ी कर सकती है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया है कि एयर इंडिया के पास 370 जेट और खरीदने का ऑप्शन है।
टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी। इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 प्लेन और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं। समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है। वहीं, एयरबस ने कहा कि वह इस साल के अंत तक एयर इंडिया को पहला ए350 विमान सौंप देगी।