Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

काठमांडू। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर पशुपतिनाथ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह तीन बजे से ही पशुपतिनाथ (Pashupatinath) के चारों कपाट खोल दिए गए हैं। यहां उत्सव का माहौल है। हर साल इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जाती है। श्रद्धालु पूजन सामग्री लेकर दर्शन के लिए जाते नजर आ रहे हैं।
पशुपतिनाथ विकास कोष (Pashupatinath Development Fund) के कोषाध्यक्ष नारायण सुबेदी (Narayan Subedi) ने बताया, कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रबंधन की व्यवस्था की गयी है। नेपाल (Nepal) पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी पोशराज पोखरेल ने बताया कि सुरक्षा के लिए 35 सौ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उनका अनुमान है कि सुबह आठ बजे तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु ने पशुपतिनाथ के दर्शन किए।
फाल्गुन की कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि का एक विशेष सांस्कृतिक (Cultural) महत्व है। पशुपतिनाथ क्षेत्र में देश-विदेश के साधु-संतों और भक्तों की खासी उपस्थिति रहती है। भीड़ को देखते हुए काठमांडू घाटी (Kathmandu Valley) ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) डिवीजन पहले ही एक प्रेस नोट के जरिए सूचित कर चुकी है कि वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।