अब ट्रेन में भी लीजिए पिज्ज़ा का मज़ा, जानें कैसे करें ट्रेन में पिज्जा ऑर्डर

जब हम किसी दूर की यात्रा में जाते है, तो इस सफर में हम स्टेशनों (Stations) पर रूक कर कुछ न कुछ खाते जरूर है। लेकिन पहले कभी भी यात्रियों को पिज्जा खाने को नहीं मिलता था। परन्तु अब यात्री ट्रेन में पिज़्ज़ा भी ऑर्डर कर सकेंगे। सामान्य ई-कैटरिंग सर्विस पर पिज़्ज़ा या पिज़्ज़ा के लिए ढेर सारी वैरायटी ढूंढना आसान नहीं है। इसके लिए डोमिनोज (Dominos) ने कुछ चुनिंदा स्टेशनों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ई-कैटरिंग सेवाओं के साथ भागीदारी की है।
जानें क्या करें ट्रेन में पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए (Know what to do to order pizza in train)
यात्री आईआरसीटीसी के आधिकारिक ई-कैटरिंग (E-Catering) ऐप ‘फूड ऑन ट्रैक’ (Food On Track) का उपयोग करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को अपने पसंदीदा वेज और नॉन-वेज भोजन को अपने चुने हुए स्टेशन पर ऑर्डर करने की अनुमति देता है।