‘हम अलग हो गए है’… राज कुंद्रा के इस ट्वीट से सभी हैरान, क्या शिल्पा और राज के रिश्ते में आई दरार ?

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ये फिल्म उनके साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के जरिए उन्होंने बताया है कि जब वो जेल में कैद थे तब उनके साथ क्या- क्या हुआ। इन सबके बीच में राज ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से ऐसी अफवाह फैल रही हैं कि राज और शिल्पा अलग हो गए हैं। लोगों ने उनसे पूछना शुरू कर दिया है कि क्या दोनों तलाक लेने वाले हैं?
दरअसल, राज कुंद्रा ने 20 अक्टूबर को अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर सभी लोग हैरान रह गए। पोस्ट में राज ने लिखा- ‘हम अलग हो गए हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि हमें इस मुश्किल दौर में थोड़ा समय दिजिए’ साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने और टूटे हुए दिल का इमोजी भी शेयर किया है। यही पोस्ट शिल्पा और राज के तलाक को लेकर अफवाहों की वजह बना है।
ट्वीट पर कई लोग कमेंट्स कर राज कुंद्रा से सवाल कर रहे हैं कि क्या ये तलाक की हिंट है? हालांकि, राज ने अभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। शायद ये राज का मजाक भी हो सकता है क्योंकि हाल ही में वो सालों बाद अपना मास्क उतार कर मीडिया के सामने आए हैं। कयास लगाए जा रहे है की हो सकता है कि राज अपने पोस्ट में ‘मास्क से अलग होने’ की बात कर रहे हों। खैर जब तक राज कुंद्रा खुद आकर इस पर सफाई नहीं देते तो लोग ऐसी कयास लगाते रहेंगे और असल वजह किसी को मालूम नहीं होगी।