गज़ब न्यूज़देश

गर्लफ्रेंड के रोज मोमोज खाने से परेशान हुआ बॉयफ्रेंड, मैसेज भेज कर लिया ब्रेकअप!

कपल्स के बीच लड़ाई होना तो आम बात है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से सिर्फ इस लिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह हर रोज मोमोज खाती थी। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का वॉइस मैसेज भेज कर अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप कर रहा है। इस मैसेज में बॉयफ्रेंड कह रहा है कि “वैसे भी तुम घमंडी थी, बालों का ट्रीटमेंट कराने के बाद तुम्हारा दिमाग और भी खराब हो गया है। तुम्हारे H&M के चक्कर में INDIA VS PAKISTAN मैच मिस कर दिया था मैने। सबसे बड़ी बात तुझे रोज मोमोज खाने होते हैं, 633 कैलोरी होती हैं एक प्लेट में…खा के कितने एब्स मारने पड़ते हैं”। यह कहते हुए लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। बॉयफ्रेंड के लिए भले ही यह वजह काफी गंभीर हो लेकिन लोग इसे सुनकर ठहाके लगाकर हंस रहे हैं और इस मैसेज को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इंस्टाग्राम पर @tanishaitaan नाम के यूजर ने हाल ही में यह ऑडियो मैसेज पोस्ट किया है। इसमें दावा किया गया है कि यह मैसेज एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को भेजा है और इस तरह उससे ब्रेकअप कर लिया। अकाउंट पर वीडियो के कैप्शन में लिखा है- यह नहीं हो सकता इस लड़के ने मेरी बेस्टी से इस तरह ब्रेकअप किया।
इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है। कई लोगों ने कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा, ऐसा लग रहा है यह लड़का स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहा है। एक ने कहा कि INDIA-PAKISTAN मैच मिस करने के लिए उस लड़की को सीधे ब्लॉक कर देना चाहिए था। कुछ का कहना था कि लड़के को असली समस्या बाल लाल कराने से है।

Related Articles

Back to top button