देशन्यूज़

13 साल की साली को लेकर जीजा फरार, आरोपी की खोज में लगी पुलिस

यूपी के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक अपने ससुराल से 13 साल की नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया है। आरोपी युवक की पत्नी का आरोप है की वह मेरी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। युवक पिछले 4 महीने से अपने ससुराल में रह रहा था।

आखिर क्या है पूरा मामला
आरोपी युवक का नाम सोनू है, जो देवरिया जिला निवासी है। युवक की शादी महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला से हुई थी। आरोपी की पत्नी ने पुलिस में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका पति पिछले 4 महीने से उसके मायके में रह रहा था। इसी दौरान, उसने उसकी 13 वर्षीय छोटी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले की पुष्टि महराजगंज के SP सोमेंद्र मीना ने की है, उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं इस मामले में आरोपी की खोज जारी है। नाबालिग लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहें है।

Related Articles

Back to top button