Breaking newsदेशन्यूज़

गैस चेंबर बनी दिल्ली! प्रदूषण से स्थिति गंभीर, 400 के पार पहुंचा AQI

इन दिनों दिल्लीवासियों की सांसों पर प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। दिवाली के नजदीक आते ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर की ओर रुख करने लगा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। राजधानी की हवा इस कदर खराब हो चली है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के आनंद विहार के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

दिल्ली में दिन के समय लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। वहीं, सुबह व शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं, सीपीसीबी के अनुसार, आज सुबह अक्षरधाम मंदिर का AQI 361 दर्ज किया गया। बवाना में 392, आईटीओ 357, रोहिणी 380, द्वाराका सेक्टर-8 335, मुंडका 356 एक्यूआई दर्ज किया गया है। दशहरे के बाद से दिन-प्रतिदिन दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। धीरे-धीरे राजधानी गैस चेंबर में तब्दील होती नजर आ रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

किस इलाके में कितना AQI है?

. आनंद विहार 405 AQI

. अशोक विहार 384 AQI

. बवाना 392 AQI

. चांदनी चौक 314 AQI

. द्वारका 335 AQI

. आईजीआई 320 AQI

. आईटीओ 357 AQI

. जहांगीरपुरी 404 AQI

. मंदिर मार्ग 350 AQI

. मुंडका 356 AQI

. नरेला 353 AQI

. नेहरू मार्ग 400 AQI

. ओखला 344 AQI

. रोहिणी 380 AQI

साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार से अगले छह दिन तक लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि (एक्यूआई) 300 के पार रह सकता है। ऐसे में लोगों को वायु प्रदूषण परेशान करेगा।

Related Articles

Back to top button