देशन्यूज़राज्य

AAP का साथ छोड़ BJP का पकड़ा हाथ, जिन्हें दिल्ली कैबिनेट में मिली जगह

27 साल के वनवास के बाद एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। शालीमार बाग से विधायक बनीं रेखा गुप्ता के साथ छह विधायक भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है। कपिल मिश्रा ने भी आज मंत्री पद की सपथ ली। उन्होंने करावल नगर से दूसरी बार जीत हासिल की है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कपिल मिश्रा भाजपा से पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं।

आम आदमी पार्टी में मंत्री रह चुके है कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा को 2015 में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार में जल और पर्यटन मंत्री बनाया गया था। लेकिन केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद उन्हें मंत्रालय हटा दिया गया था।

आम आदमी पार्टी से बगावत के बाद भाजपा में आए

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत उन्होंने एसीबी में भी शिकायत की थी। लेकिन मिश्रा इसे साबित करने में असफल रहे। जिसके बाद कपिल मिश्रा को आम आदमी पार्टी ने पहले मंत्री पद से हटाया और उसके बाद पार्टी से भी बाहर कर दिया। 2019 में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।

 

Related Articles

Back to top button