
दिल्ली विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर CAG रिपोर्ट का दूसरा वार होने वाला है। पहली रिपोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा। तो आज CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट्स में दूसरी रिपोर्ट की बारी है। आज केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कैग की रिपोर्ट आने वाली है जिसमें मोहल्ला क्लीनीक में हुई गड़बड़ियों का खुलासा होने वाला है।
आज सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश होगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग में की गई गड़बड़ियों पर खुलासा हो सकता है। अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक को लेकर बरती गई अनियमितता भी सामने आएगी। केजरवाल सरकार के कार्यकाल की कुल 14 पेंडिंग सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जानी है।
स्वास्थ्य पर CAG की ड्राफ्ट रिपोर्ट में ये चौंकाने वाली खामियां उजागर हुई हैं-
18 क्लीनिकों में थर्मामीटर नहीं
45 क्लीनिकों में एक्स-रे व्यूअर नहीं
21 क्लीनिकों में पल्स ऑक्सीमीटर नहीं
12 क्लीनिकों में वजन मापने की मशीनें नहीं
21 मोहल्ला क्लीनिकों में शौचालय नहीं
कोविड फंड: 245 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए
स्वास्थ्य इंफ्रा फंड में ₹2,623 करोड़ लैप्स हो गए
आज राष्ट्रपति से मिलने जा सकते हैं AAP विधायक
इधर, उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान हंगामे के आरोप में निष्कासित आप के 21 विधायकों ने गुरुवार को पूर्व सीएम आतिशी के साथ विधासनभा गेट के बाहर प्रोटेस्ट किया तो आज आम आदमी पार्टी के विधायक राष्ट्रपति से मुलाकात कर शिकायत करने वाले हैं।