
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की जल्द ही वापसी होने वाली है। एक्ट्रेस दिशा वकानी यह किरदार निभाया करती थीं और उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से निभाया कि मेकर्स बुरे फंस गए। एक कलाकार को ढूंढने में कई साल लग गए। इस दौरान शो की कहानी बिना दयाबेन के ही आगे बढ़ती रही। किन असित मोदी ने कन्फर्म किया है कि दयाबेन शो में वापसी करने वाली हैं।
नई एक्ट्रेस के साथ शुरू हो गया है मॉक शूट
दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटेंगी, लेकिन दयाबेन के किरदार के लिए उनकी खोज लगभग पूरी हो चुकी है।काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे। लंबे इंतजार के बाद अब उनकी यह तलाश पूरी हो गई है। एक्ट्रेस जिसका नाम अभी डिसक्लोज नहीं किया गया है, उसे इस किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, मेकर्स इस एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट भी कर रहे हैं।
दिशा विकाणी पर असित मोदी का रिएक्शन
शादी के बाद, 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापसी नहीं की। असित मोदी ने खुलासा किया कि दिशा वकानी अब दयाबेन के किरदार में वापसी नहीं करने वाली हैं। दरअसल, दिशा वकानी ने शो छोड़ने का फैसला अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से किया था। वह फिलहाल अपने दोनों बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं। आज भी हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है।