Breaking newsदेशन्यूज़राज्य

Murshidabad Violence Update: पीने के पानी में जहर, 500 लोगों ने किया पलायन

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब तक मुर्शिदाबाद, हुगली, नॉर्थ 24 परगना और मालदा जिलों में हिंसा फैल चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आगजनी की, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट भी की गई।

इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके से करीब 500 लोग पलायन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग नदी पार कर मालदा के वैष्णवनगर इलाके में एक स्कूल में शरण लिए हुए हैं। इनका आरोप है कि उनके घरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई, यहां तक कि पीने के पानी में भी जहर मिलाया गया। ये लोग BSF की मदद से वहां से सुरक्षित निकले।

कोलकाता हिंसा पर केंद्र सरकार सख्त

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने भी रविवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वे लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और राज्य पुलिस भी पूरी सक्रियता से सहयोग कर रही है।

वही दूसरी ओर, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात की समीक्षा की और स्थिति को जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए। ADG (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शनिवार की घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस की ओर से गोलीबारी नहीं की गई है, लेकिन BSF की ओर से गोली चलने की संभावना है। घायल लोगों की हालत अब स्थिर है।

ममता बनर्जी: नहीं लागू होगा वक़्फ़ कानून

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार का है, इसलिए जवाब भी केंद्र को देना चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि राजनीति के नाम पर दंगे भड़काना उचित नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button