लोगों के जूते कीचड़ में धंसे हुए मिले, जगह जगह सामान बिखरा पड़ा… ये मंजर उस खौफनाक दिन की कहानी बयां कर रहा है

पहलगाम की बैसरन घाटी में ही आतंकियों ने गोली मारकर 26 लोगों की बड़ी बेरहमी से उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी थी। 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की, उसी हमले वाली जगह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सैलानियों से गुलजार रहने वाली ये घाटी एकदम सूनी मिली। यहां चारों तरफ सैलानियों का सामान बिखरा हुआ है। लोगों के जूते कीचड़ में धंसे हुए मिले हैं, ये मंजर उस खौफनाक दिन की कहानी बयां कर रहा है, जब आतंकियों ने बेगुनाह लोगों पर गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली।
चारों तरफ सन्नाटा है, दहशत का मंजर है
जगह जगह सामान बिखरा पड़ा है, कीचड़ में एक जूता धंसा है। जान बचाकर बदहवास भागते किसी सैलानी का होगा। जहां बैठकर सैलानी मैगी खा रहे थे, वहां कुर्सियां बिखरीं पड़ी हैं। रोते बिलखते अपने पिता-बेटे की बेजान लाश को छोड़कर भागते किसी पत्नी, मां या बूढ़े बाप का होगा। भागते किसी पत्नी, मां या बूढ़े बाप का होगा। जहां बैठकर सैलानी मैगी खा रहे थे, वहां कुर्सियां बिखरीं पड़ी हैं। पूरा रास्ता कीचड़ से भरा पड़ा है। एक साथ जब लोग भागे होंगे, यह उनके बदहवास पैरों की कशमकश बयां कर रहा है।
जब आतंकियों ने फायरिंग की तब लोग जान बचाने के लिए भागे तो वो कीचड़ में गिर गए। इसी जगह पर कैरी बैग, पानी की बोतले भी मिली है। इस जगह पर पहुंचने के लिए सैलानियों को 2 घंटे का रास्ता तय करना पड़ता है। इसलिए लोग अपने साथ खाने का सामान और पानी की बोतलें लेकर आते हैं। जब आतंकियों ने फायरिंग की तो इधर-उधर जान बचाने के लिए भाग रहे लोगों के हाथों से सामान बिखर गया।