देश

NCP नेता सुप्रिया सुले ने ऐसे की PM Modi की तारीफ, क्या है पूरा मामला

सभी ने एक सुर में कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत के साथ खड़े

 

नई दिल्ली। कतर, दक्षिण अफ्रीका, इथोपिया और मिस्र जैसे देशों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की विदेश से वापसी के बाद एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मीडिया से बातचीत में अहम बयान दिए।

एनसीपी-एससीपी सांसद (Supriya Sule) ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की तहे दिल से आभारी हूं कि उन्होंने हम पर विश्वास दिखाया। हमारे पूरे प्रतिनिधिमंडल ने जहां-जहां भी मुलाकात की, सभी ने एक सुर में कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) में भारत के साथ खड़े हैं।”

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता

सुले ने आगे कहा कि, “हर बैठक में यह बात सामने आई कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वह केवल आतंकवाद होता है। भारत में हम विविधता में एकता के साथ रहते हैं और यह हमारी ताकत है।”

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने जब 2014 में पहली बार शपथ ली थी, तो उन्होंने एक प्रयास किया था जो निरंतरता का हिस्सा था… शपथ समारोह के लिए सभी को भारत आमंत्रित किया था। हमें विश्वास था कि हम सब मिलकर काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि यह एक बढ़ता हुआ महाद्वीप बने और पूरी दुनिया को शांति का संदेश दे। लेकिन, जब यह हमला हमारे निकटतम पड़ोसी से हुआ, तो यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक था। हम भारतीय के रूप में यहां दुनिया को यह बताने आए हैं कि वास्तव में क्या हुआ है।

अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान पर तीखा हमला

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, जो प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे, ने पाकिस्तान पर सीधा हमला करते हुए कहा, “कतर, साउथ अफ्रीका, इथोपिया और अब मिस्र में हमारे प्रतिनिधिमंडल ने 140 करोड़ भारतीयों का स्पष्ट संदेश दिया है कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद बार-बार भारत के निर्दोष लोगों की जान लेता है। यह भारत की आर्थिक तरक्की पर भी हमला है।”

ठाकुर ने कहा, “हमने दुनिया के देशों को बताया कि कैसे पाकिस्तान आतंकियों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, रसद और सीमा पार सुरक्षित पनाहगाहें प्रदान करता है। आतंकियों के ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडा यह दर्शाता है कि यह आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है।” उन्होंने बताया, “दुनियाभर के देशों ने एक स्वर में इन हमलों की निंदा की है, भारत के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं और आश्वस्त किया है कि वे आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हमारे साथ खड़े हैं।”

इस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद के विरुद्ध भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति को मजबूत करना और दुनिया को पाकिस्तान की भूमिका से अवगत कराना था।

 

Related Articles

Back to top button