गज़ब न्यूज़राज्य

5 मिनट में ईशान कुमार ने खाया 32 आम, आप कितना खा सकते हैं ?

सर गंगानाथ झा वाचनालय, सरीबपाही में चौथे मिथिला आम महोत्सव का भव्य आयोजन

मधुबनी (बिहार)। मिथिला की संस्कृति और स्वाद की खुशबू लिए चौथा मिथिला आम महोत्सव (मांगों फेस्टिवल) रविवार को सर गंगानाथ झा वाचनालय, सरीबपाही के प्रांगण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अयाची नगर युवा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री मदन झा ने किया। आयोजन में आम प्रेमियों और स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी।

महोत्सव में 150 से अधिक किस्मों के आम प्रदर्शित किए गए, जिनमें मिथिला क्षेत्र की दुर्लभ और पारंपरिक प्रजातियाँ प्रमुख आकर्षण रहीं। इस विविधता ने दर्शकों को आमों की खेती, स्वाद और महत्ता से जोड़ते हुए मिथिला की सांस्कृतिक विरासत की याद दिला दी।

महोत्सव की सबसे बड़ी हाइलाइट रही “आम खाओ प्रतियोगिता”, जिसमें प्रतिभागियों ने 5 मिनट की समयसीमा में अधिकतम आम खाने की चुनौती स्वीकार की।

ईशान कुमार ने मात्र 5 मिनट में 32 आम खाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
राजेश मंडल ने 25 आम खाकर दूसरा स्थान, हर्ष नाथ झा ने 22 आम खाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

बच्चों और युवाओं के लिए आयोजित आम चित्रकला प्रतियोगिता में भी खूब जोश देखने को मिला। रागनी कुमारी प्रथम, रूपा द्वितीय और तन्नू प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकाश झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुबनी विधायक समीर महासेठ और मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल की संस्थापक निदेशक डॉ सविता झा सविता झा मौजूद रहे। सभी ने आम महोत्सव की पहल को कृषि-संस्कृति के संरक्षण का सराहनीय प्रयास बताया।

इस आयोजन ने आमों के स्वाद से परे जाकर स्थानीय समुदाय की भागीदारी, कृषि को बढ़ावा, और सांस्कृतिक एकता की मिसाल पेश की। मंच संचालन अमल झा ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जावान और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया।

तो आप कितने आम खा सकते हैं 5 मिनट में? ईशान की चुनौती को कोई पार कर पाएगा? अगला महोत्सव शायद इसका जवाब देगा!

Related Articles

Back to top button