
नई दिल्ली। दिल्ली में झुग्गी तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि झुग्गीवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले केजरीवाल ने पिछले दस वर्षों में एक भी मकान किसी झुग्गीवासी को नहीं दिया।
वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा, “जब कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार हर नागरिक की जान बचाने और रहने-खाने का इंतज़ाम करने में जुटी थी, तब अरविंद केजरीवाल झुग्गीवालों को दिल्ली से बाहर करने की योजना बना रहे थे। आज उन्हीं लोगों के लिए मगरमच्छी आंसू बहा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर नरेला में गरीबों के लिए बने 50,000 फ्लैट्स को खंडहर में बदलने दिया, लेकिन गरीबों को एक भी मकान नहीं दिया।
केजरीवाल सरकार पर ‘झूठे वादों’ का आरोप
बीजेपी नेता ने कहा कि “जहां झुग्गी, वहीं मकान” का वादा केवल कागज़ों तक सीमित रह गया। “10 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद केजरीवाल सरकार ने न तो झुग्गी हटने से पहले लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की और न ही कोई नया मॉडल प्रस्तुत किया,” उन्होंने कहा।
राजनीतिकरण का आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए कहा कि इस सरकार को जनता की चिंता नहीं, बल्कि वोट बैंक की फिक्र है।
“केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि अगर वह झुग्गीवालों के इतने ही हितैषी हैं, तो उनके लिए आज तक क्यों नहीं कोई ठोस योजना लागू की गई?” – सचदेवा ने कहा।
AAP का जवाब?
इस बयान पर अब आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है। उधर पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा दिल्ली के गरीबों को उजाड़ रही है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिल्ली की झुग्गियों को लेकर राजनीतिक घमासान तेज़ हो चुका है और आगामी निगम चुनावों व लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है।