चुनावन्यूज़राज्य

आज पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू के अध्यक्षता में तेजस्वी करेंगे बड़ा फैसला

बिहार RJD: बिहार में (2025) चुनाव को लेकर हलचल काफी तेजी से बढ़ रही हैं। इस बार 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। जिसमें राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारी करने में लगे हुए हैं। पटना में आज 4 जुलाई 2025 को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। दोपहर 2 बजे से पटना के एक होटल में होगी। यह बैठक लालू की अध्यक्षता में रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगा , आज मुद्दों को विचार करके फाइनल किया जाएगा। साथ ही चुनावी अभियान की प्रचार प्रसार का रूपरेखा तय किया जाएगा।

इन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी बैठक में
आरजेडी लालू के अध्यक्षता में यह बैठक होगी । जिसमें तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी कार्यकारिणी के सदस्य समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता, शामिल होंगे।
बैठक में एनडीए सरकार को पूरे तरीके से घेरने का रूपरेखा तैयार किया जाएगा।
बूथ सशक्तिकरण पर वार्ता होगी।
सहयोगी दलों में तालमेल रहे इस पर चर्चा होगी। साथ ही लालू जीत का मंत्र देंगे।

पांच जुलाई को बापू सभागार में होगी बैठक
वहीं दूसरी ओर पांच जुलाई को पटना के बापू सभागार में आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक है। बता दें कि आरजेडी महागठबंधन में है। कल (शनिवार) की बैठक में राष्ट्रीय परिषद खुला अधिवेशन की कार्यसूची एवं पेश होने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button