चुनावराज्य

Bihar Politics : RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान: “बिहार में तेजस्वी यादव के नाम की सुनामी, बनाएगी तेजस्वी सरकार”

इस बार बिहार का चुनाव बहुत दिलचस्प और निर्णायक होने जा रहा है।

पटना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि बिहार की जनता इस बार पूरी तरह तैयार है और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बनाएगी।

मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस बार जनता किसी भ्रम में नहीं आएगी। बिहार में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नाम की सुनामी चल रही है। जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव तेजस्वी यादव के रूप में दिखेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा, केंद्र की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। यह सिर्फ बिहार की सरकार का बदलाव नहीं होगा, बल्कि पूरे देश में एक राजनीतिक संदेश जाएगा कि अब जनता महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही से तंग आ चुकी है।”

बीजेपी पर हमला

राजद नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठे वादों और नफरत की राजनीति पर टिकी है। बिहार की जनता अब जाग चुकी है और वह विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वोट देगी।

चुनावी माहौल में गर्मी

राजद की ओर से लगातार आ रहे ऐसे बयानों से साफ है कि पार्टी अब पूरे आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। वहीं भाजपा समेत एनडीए दलों की रणनीतियों पर भी नजर बनी हुई है। RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और गर्म कर गया है। अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में राजद जनता का भरोसा जीत पाती है या नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत दिलचस्प और निर्णायक होने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button