नोरा फतेही और रेवैन्नी की जोड़ी ‘तेतेमा’ में फिर मचाएगी धमाल, दिखेगा ग्लोबल फ्यूजन का जादू

मुंबई : इंटरनेशनल हिट “स्नेक” में जेसन डेरुलो के साथ धूम मचाने के बाद, बॉलीवुड की ग्लोबल सेंसेशन नोरा फतेही अब एक और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के जरिए दुनिया भर के संगीत प्रेमियों का दिल जीतने आ रही हैं। इस बार नोरा अफ्रीका के चर्चित कलाकार रेवैन्नी के साथ मिलकर धमाकेदार ग्लोबल फ्यूजन ट्रैक ‘तेतेमा’ में नजर आएंगी।
सूत्रों के मुताबिक, यह गाना रेवैन्नी और डायमंड प्लैटनम्ज़ के ओरिजिनल सुपरहिट गाने ‘तेतेमा’ का रीक्रिएशन होगा, जिसका संभावित नाम “ओ मामा तेतेमा” रखा जा सकता है। यह ट्रैक अफ्रो-बोंगो बीट्स को बहुभाषीय और क्रॉस-कल्चरल रंग में रंगेगा।
इस बार नोरा सिर्फ परफॉर्म ही नहीं करेंगी, बल्कि गायिका के रूप में भी नजर आएंगी। वह इस गाने में अंग्रेज़ी, स्वाहिली और हिंदी के मिक्स के साथ अपने सिग्नेचर ‘स्वैग और स्पाइस’ का तड़का लगाते हुए दिखेंगी।
गाने का वीडियो भी खास होने वाला है। नोरा का ग्लोबल फैशन स्टाइल और अफ्रो-पॉप एस्थेटिक्स इस बार एक नई दिशा में ट्रेंड सेट करेंगे। ग्लैमर, कल्चर और म्यूजिक का यह मेल इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क बन सकता है।
बता दें कि 2019 में ‘पेपेटा’ के बाद यह नोरा और रेवैन्नी की जोड़ी की एक और धमाकेदार वापसी है। म्यूजिक इंडस्ट्री में इस प्रोजेक्ट को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल कोलैबोरेशन माना जा रहा है। यह धमाकेदार गाना जल्द ही टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा।
ग्लोबल म्यूजिक प्रेमियों के लिए तैयार हो जाइए — ‘तेतेमा’ में एक बार फिर नोरा और रेवैन्नी करने जा रहे हैं म्यूजिक की दुनिया में धमाका!