DPL 2025: खिताबी जंग के लिए तैयार कप्तान, दिखा जबरदस्त जोश और फोकस

नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और ईस्ट दिल्ली राइडर्स आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने अपनी तैयारियों और खिताबी मंशा को लेकर खुलकर बातें कीं, जिससे फैंस के बीच रोमांच और बढ़ गया है।
हरषित राणा (नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान):
“जब मैं पहली बार मैदान में उतरा और टीम से मिला, तो मुझे वाकई खुशी हुई। मेरी एक ख्वाहिश थी कि सब एक जैसे जुनून के साथ प्रैक्टिस करें — और वैसा ही हुआ। कई खिलाड़ी दूर-दूर से आ रहे हैं, लेकिन सभी का समर्पण देखने लायक है। ये भावना मुझे काफी प्रेरित करती है।”
अनुज रावत (ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान):
“हमारी तैयारियां शानदार तरीके से चल रही हैं। मैं खास तौर पर सीनियर खिलाड़ी नवदीप सैनी के समर्पण की तारीफ करना चाहूंगा। वह पूरी लगन से मेहनत कर रहे हैं और प्रदर्शन को लेकर बेहद गंभीर हैं। ऐसी प्रतिबद्धता पूरी टीम में देखने को मिल रही है।”
नितीश राणा (वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान):
“मैं दो साल बाद लौट रहा हूं, इसलिए टीम के कई खिलाड़ी मेरे लिए नए थे। लेकिन जिस टैलेंट को मैंने देखा, उससे मैं बेहद प्रभावित हुआ। अंडर-19, अंडर-23 और पिछली सीजन के खिलाड़ी — सभी में मैच जिताने की क्षमता है। बतौर कप्तान इतनी गहराई और विकल्प होना आत्मविश्वास बढ़ाता है।”
आयुष बडोनी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के कप्तान):
“नीलामी हमारे लिए सफल रही। जिन खिलाड़ियों पर हमारी नजर थी, उन्हें हम टीम में लाने में कामयाब रहे। टीम का माहौल शानदार है, सभी खिलाड़ी पूरी तरह से केंद्रित और मोटिवेटेड हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है — ट्रॉफी जीतना।”
वंश बेदी (पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान):
“हमारी तैयारियां काफी अच्छे से चल रही हैं। टीम मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह अच्छी तरह से तालमेल बना रही है। एक-दूसरे के खेल को समझने की कोशिश हो रही है और यह केमिस्ट्री धीरे-धीरे मजबूत हो रही है।”
सिद्धांत शर्मा (आउटर दिल्ली वॉरियर्स के कप्तान):
“नीलामी हमारे लिए शानदार रही। ज्यादातर वही खिलाड़ी हमें मिले जिनकी हमने योजना बनाई थी। टीम का एनर्जी लेवल जबरदस्त है, और सभी एक ही दिशा में मेहनत कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी है।”
हिम्मत सिंह (न्यू दिल्ली टाइगर्स के कप्तान):
“टीम पूरी तरह से तैयार है, और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास देखने लायक है। सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट ने बेहतरीन सुविधाएं दी हैं, जिससे खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना है।”
जॉन्टी सिधु (सेंट्रल दिल्ली किंग्स के कप्तान):
“हमारी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। मौसम चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन हमारा सपोर्ट स्टाफ शानदार तरीके से मैदान को तैयार कर रहा है। टीम का कॉम्बिनेशन मजबूत और संतुलित है।”
DPL 2025 का आगाज़ ज़बरदस्त होने जा रहा है और जिस तरह से कप्तानों का उत्साह सामने आया है, उससे साफ है कि इस बार मुकाबले और भी रोमांचक होंगे। दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये टूर्नामेंट एक यादगार अनुभव साबित होने वाला है।