सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर उन्हें बाबा वैद्यनाथ धाम (Baidyanath Dham) का प्रसाद पेंड़ा भेंट किया। मनोज तिवारी ने हाल ही में 110 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा रिकॉर्ड समय में पूरी की।
तिवारी (Manoj tiwari) ने बिहार के अजगैबी नाथ धाम, सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम तक पैदल यात्रा की और भगवान शिव को जल अर्पित किया। यह यात्रा उन्होंने 55 घंटे में पूरी की, जबकि सामान्यतः इसमें लगभग 72 घंटे लगते हैं।
बाबा वैद्यनाथ धाम से लौटकर दिल्ली पहुंचे तिवारी ने समय लेकर प्रधानमंत्री से अपनी पत्नी सुरभि तिवारी के साथ मुलाकात की और प्रसाद भेंट किया।
सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट साझा करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा—
“नंगे पाँव चलने वाले सभी कांवड़ियों की ओर से आज हमने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, मानवता और शांति के प्रबल पक्षधर, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी को बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद पेंड़ा भेंट किया। बाबा का प्रसाद पाते ही प्रधानमंत्री जी ने ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष किया और प्रसन्नता जताई। उन्होंने मेरे साथ-साथ कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों के हालचाल भी पूछे। हमारी धर्मपत्नी सुरभि भी इस अवसर पर साथ रहीं। इसके साथ ही हमने अपनी 4.5 वर्षीय बेटी सान्विका की बनाई एक पेंटिंग भी प्रधानमंत्री को भेंट की।”
मनोज तिवारी की यह यात्रा 31 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त को समाप्त हुई। पैरों में छाले होने के बावजूद उन्होंने यात्रा पूरी की और जल चढ़ाने के अगले ही दिन संसद के मानसून सत्र में भाग लिया। एक सेलिब्रिटी और सांसद रहते हुए इस तरह की यात्रा करने वाले मनोज तिवारी पहले व्यक्ति हैं।