रुद्राक्ष पहनने से दूर होते है कष्ट, जानें इसको धारण करने के बाद कौन-सी जगहों पर जाने से बचना होगा

हिंदू धर्म में रत्नों और मालाओं का बहुत महत्व होता है। कहा जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है। यह शिव की प्रिय चीजों में से एक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है, उसके सभी कष्ट दूर होते है और नकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश नहीं कर पाती। इतना ही नही, रुद्राक्ष पहनने से भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है। रुद्राक्ष धारण करते समय कुछ चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो महादेव के क्रोध का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते है किन जगहों पर रुद्राक्ष पहनकर नहीं जाना चाहिए।
मौत वाले स्थान पर –
रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को ऐसे स्थान पर जाने से थोड़ा परहेज करना चाहिए, जहां पर किसी की मौत हो हुई हो। इन जगहों पर अगर जाना जरूरी है तो उस समय रुद्राक्ष को उतार कर ही जाएं।
मांस-मदिरा का सेवन करते समय –
रुद्राक्ष धारण करने के बाद मांस मदिरे का सेवन भूलकर भी न करे। इसके साथ ही व्यक्ति को ऐसे स्थान पर भी जानें से बचना चाहिए, जहां नशा किया जा रहा हो।
बच्चे के जन्म होने पर –
ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, रुद्राक्ष उस जगह पर पहनकर न जाएं, जहां किसी बच्चे का जन्म हुआ हो, बच्चे के जन्म के सवा महीने तक सौवर मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई ऐसे स्थान पर जाता है तो उसका रुद्राक्ष निस्तेज हो जाता है। रुद्राक्ष धारण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
बेडरूम व शयन कक्ष –
अगर आपने रुद्राक्ष धारण किया है तो सोने से पहले उसको उतार देना चाहिए। क्योंकि सोते समय हमारा शरीर अशुद्ध हो जाता है और रुद्राक्ष के टूटने का भी डर रहता है।