
नई दिल्ली। भारत को तांबे की ट्यूब निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Adani एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने मेटट्यूब मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड (MetTube) के साथ शेयर खरीद और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह रणनीतिक साझेदारी हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) उद्योग के लिए अत्याधुनिक समाधान देने के उद्देश्य से की गई है, जिससे आयात पर निर्भरता घटेगी और घरेलू तांबा आधारित पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूती मिलेगी।
इस समझौते के तहत:
आदानी एंटरप्राइजेज अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड (KCTL) में 50% हिस्सेदारी मेटट्यूब को हस्तांतरित करेगा।
साथ ही, आदानी एंटरप्राइजेज, मेटट्यूब की भारतीय सहायक कंपनी मेटट्यूब कॉपर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में भी 50% हिस्सेदारी का निवेश करेगा, जो गुजरात के अहमदाबाद के पास स्थित एक संयंत्र का संचालन करती है।
मेटट्यूब, विविध क्षेत्रों में काम करने वाले Metdist Group का हिस्सा है और वैश्विक स्तर पर उच्च गुणवत्ता की तांबे की ट्यूबों के निर्माण में दशकों का अनुभव रखता है। वहीं, आदानी एंटरप्राइजेज ने मुण्डरा (गुजरात) में पहले ही तांबे के उत्पादन से जुड़ा अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित कर लिया है, जिसमें ग्रीनफील्ड कॉपर ट्यूब फैक्ट्री (KCTL) भी शामिल है।
संयुक्त स्वामित्व और साझा संचालन
इस दोहरे निवेश मॉडल के जरिए दोनों कंपनियां समान स्वामित्व और संचालन में भागीदार होंगी। इस सहयोग से भारत की ऊर्जा दक्षता और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के राष्ट्रीय लक्ष्यों को भी समर्थन मिलेगा।
आदानी समूह के पूर्णकालिक निदेशक जीत आदानी ने कहा:
“मेटट्यूब के साथ यह साझेदारी भारत को कॉपर ट्यूब निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक रणनीतिक छलांग है। आदानी की इंफ्रास्ट्रक्चर और परिचालन क्षमता को मेटट्यूब की वैश्विक विशेषज्ञता के साथ जोड़कर हम केवल उत्पादन नहीं, बल्कि उत्कृष्टता का निर्माण कर रहे हैं।”
Metdist Group के चेयरमैन, अपूर्व बागरी ने कहा:
“भारत में तांबे की ट्यूब की मांग तेजी से बढ़ रही है, और यह गठबंधन ‘मेक इन इंडिया’ की सोच को वैश्विक मानकों के साथ मजबूती प्रदान करता है। हम आदानी के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूबों का स्थानीय निर्माण सुनिश्चित करना चाहते हैं।”
हरित बुनियादी ढांचे को मिलेगा बल
यह सहयोग आदानी की 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष की मुण्डरा कॉपर रिफाइनरी परियोजना और मेटट्यूब की वैश्विक निर्माण विशेषज्ञता का संयुक्त लाभ उठाएगा। इससे HVAC, नवीकरणीय ऊर्जा और स्मार्ट निर्माण जैसे क्षेत्रों के लिए उच्च प्रदर्शन वाली कॉपर ट्यूबों का तेजी से उत्पादन संभव होगा।
तांबे की ये ट्यूबें विशेष रूप से एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और प्लंबिंग जैसे क्षेत्रों की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी, जो शहरीकरण और जलवायु-अनुकूल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों के कारण तेजी से बढ़ रही हैं।
यह साझेदारी न केवल औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि भारत के हरित भविष्य के लिए भी एक मजबूत आधार बनेगी।