18 साल बाद विराट की अगुवाई में RCB को मिला IPL ट्रॉफी, ये रहा मैच का परिणाम
18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 'ई साला कप नामदे' का सपना पूरा करके दिखाया है।

नई दिल्ली। ईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। 18 साल के लंबे इंतज़ार और असंख्य कोशिशों के बाद RCB ने आखिरकार ‘ई साला कप नामदे’ के नारे को हकीकत में बदल दिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 191 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट पर केवल 184 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने दो अनकैप्ड ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के साथ तेज शुरुआत की। टीम ने एक विकेट पर 72 रन बनाए, लेकिन अगले 26 रनों के भीतर ही उन्होंने तीन अहम विकेट गंवा दिए। प्रियांश 24 रन पर आउट हुए, और कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।
98 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने 38 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन मिडिल ओवर्स में धीमी बल्लेबाज़ी और लगातार विकेट गिरने से टीम उबर नहीं सकी।
मैच का टर्निंग पॉइंट वहीं आया जब क्रुणाल पंड्या ने प्रभसिमरन और इंगलिस को जल्दी-जल्दी आउट किया। वहीं रोमारियो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर का अहम विकेट लेकर पंजाब की रीढ़ तोड़ दी।
लोअर ऑर्डर में शशांक और मार्कस स्टोइनिस जैसे पावर हिटर्स होने के बावजूद पंजाब कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई और खिताब एक बार फिर उनके हाथ से निकल गया।
इस जीत के साथ RCB ने इतिहास रच दिया और पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।