
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे। अधिकारियों ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।
पायलट और को-पायलट
इस विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे, जो लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं और उनके पास 8,200 घंटे से ज्यादा का उड़ान अनुभव है। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1,100 घंटे की फ्लाइंग एक्सपीरियंस थी। विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य मौजूद थे।
बॉलीवुड ने जताया दुख
इस हादसे के बाद फिल्म जगत से भी प्रतिक्रिया आई है। कई बॉलीवुड कलाकारों ने इस घटना को दिल दहला देने वाला और विनाशकारी बताया है।
फ्लाइट डिटेल्स
यह विमान एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-ANB है। यह फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रही थी। दोपहर 1:39 बजे (भारतीय समय अनुसार) रनवे 23 से टेकऑफ किया गया। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद विमान ने MAYDAY (आपातकालीन) सिग्नल भेजा और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।
DGCA अधिकारी का बयान
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया। घटनास्थल से भारी काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। वहीं एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल हुई। हम फिलहाल विवरण जुटा रहे हैं और आगे की जानकारी जल्द ही http://airindia.com और हमारे X हैंडल पर साझा करेंगे।
राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। वहां से घना धुआं उठता देखा गया। राहत और बचाव कार्य जारी है और जांच भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर जानकारी लें। इस हादसे को लेकर विस्तृत जानकारी का इंतजार है, क्योंकि अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।