एजुकेशन

WORLD BOOK FAIR 2023 : प्रगति मैदान में लगा विश्व पुस्तक मेला, जानें कहाँ से खरीद सकते है टिकट

दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर की शुरुवात बीते शनिवार से हो चुकी है। और ये 5 मार्च तक लगने वाला है। 9 दिन तक चलने वाले बुक फेयर में युवा वर्ग बड़ी संख्या में देखने को मिले है। वर्ल्ड बुक फेयर की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इस वजह से थीम पवेलियन में आजादी के गुमनाम नायकों पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगी है। इस बार बुक फेयर में आगंतुक देश के रूप में फ्रांस है। पुस्तक प्रेमियों के लिए यहां फ्रांसीसी किताबें, फ्रांसीसी साहित्यकार और प्रकाशक भी उपलब्ध है। इस बुक फेयर का 50 साल का सफर भी इस वर्ष पूरा होने जा रहा है। बुक फेयर में नुक्कड़ नाटक, कथा वाचन वर्कशॉप, पैनल चर्चाएं ,चित्रकारी, लेखक मंच जैसे कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है। कई प्रकाशकों और लेखकों की नई किताबों की लॉन्चिंग होनी है।

हॉल नंबर-5 में अंग्रेजी भाषा के प्रकाशकों के स्टॉल और हॉल नं. 2 में हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के स्टाल लगे है। उन स्टॉलों में प्रकाशक और संगठनों के करीब 500 स्टॉल हैं। बुक फेयर में लगे करीब 2000 स्टॉल और कॉर्नरों में 500 से ज्यादा अंग्रेजी भाषा के प्रकाशक व संगठनों की बुक्स हैं। हॉल नं. 4 में विदेशी भाषा के प्रकाशकों के कॉर्नर हैं। मेला आयोजक नेशनल बुक ट्रस्ट के कॉर्नर में अनेक विषयों की पुस्तकें हैं। उनमें स्वतंत्रता आंदोलन और उससे जुड़े नायकों पर रचित साहित्य व प्रदर्शनी अधिक हैं।

और अगर आगे बढ़े हम तो हॉल नं. 3 में बच्चों की पुस्तकों के प्रकाशकों के स्टॉल लगे है, जहां पर पिक्चर स्टोरी बुक काफी संख्या में हैं। चाइल्ड स्टोरी भी बच्चे और उनके माता-पिता चाव से देख रहे थे। मेले में परिवार और ग्रुप के साथ भी बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी आ रहे हैं। प्राइमरी स्कूल स्तर के बच्चों की भीड़ भी देखने को मिली , पुस्तकों में उनकी रुचि आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

दिल्ली मेट्रो से भी मिलेगी टिकट :
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर की टिकट खरीदने के लिए कुछ मेट्रो स्टेशनों में व्यवस्था की है। इसमें दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुर, रिठाला (रेड लाइन), गुरु तेग बहादुर नगर, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट, आईएनए, हुड्डा सिटी सेंटर (येलो लाइन), नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर (ब्लू लाइन), नोएडा सेक्टर-52,और आईटीओ (वायलेट लाइन) शामिल हैं। टिकट प्रति व्यस्क 20 रुपये और 10 रुपये प्रति बच्चा है।

Related Articles

Back to top button