न्यूज़

अनिल अंबानी पहुंचे दिल्ली, 17,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में आज ED के समक्ष पेशी

 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए तलब किया है। इसी सिलसिले में वे आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्हें दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, ED यह जांच कर रही है कि अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों ने जिन बैंकों से ऋण लिया था, उनका उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया गया और क्या इन फंड्स का दुरुपयोग हुआ। यह मामला देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामलों में से एक माना जा रहा है।

अनिल अंबानी की पेशी से इस मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। ED पहले ही इस मामले में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। अब अंबानी की भूमिका और उनके जवाबों पर जांच की दिशा निर्भर करेगी।

इस हाई-प्रोफाइल पूछताछ को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ED मुख्यालय के बाहर मीडिया की भारी भीड़ जमा है और देशभर की निगाहें इस पूछताछ पर टिकी हुई हैं।

 

Related Articles

Back to top button