न्यूज़

देश के सबसे बड़े मुफ्त मेडिकल कैंप के लिए अनिल कपूर ने किया डॉ. धर्मेंद्र कुमार का सम्मान

जीजेईपीसी समारोह में ₹75 लाख का चेक भेंट किया गया

 

 

मुंबई। समाजसेवा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के चेयरमैन किरित भंसाली, उपाध्यक्ष शौनक पारीख और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर के साथ मिलकर डॉ. धर्मेंद्र कुमार को ₹75 लाख का चेक प्रदान किया। यह सम्मान बांद्रा (पश्चिम) स्थित जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया।

यह सम्मान आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को विश्व का सबसे बड़ा नि:शुल्क जनरल मेडिकल कैंप आयोजित करने के लिए दिया गया है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी स्थान मिल चुका है।

चेक ग्रहण करते हुए डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “GJEPC का यह सहयोग हमारे मिशन को नई ऊर्जा देता है। हमारा लक्ष्य है कि देश का कोई भी नागरिक सिर्फ संसाधनों की कमी के चलते इलाज से वंचित न रहे।”

डॉ. कुमार बीते दो दशकों से भारत के विभिन्न हिस्सों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहे हैं, जिनके माध्यम से लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पिछले चार वर्षों से वे बॉलीवुड वर्कर्स के लिए भी विशेष चिकित्सा शिविर चला रहे हैं।

उनकी संस्था द्वारा अब तक हजारों व्हीलचेयर, लाखों फ्री रीडिंग ग्लासेज़ और करोड़ों रुपये की दवाएं देशभर के जरूरतमंदों को वितरित की जा चुकी हैं।

इसके साथ ही डॉ. कुमार “टीबी मुक्त भारत अभियान” में भी सरकार के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
GJEPC द्वारा दिया गया यह समर्थन एक मिसाल है कि सामाजिक सरोकार और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से देश में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

इस समारोह में स्वास्थ्य, व्यापार और मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और देश सेवा के साझा संकल्प को दोहराया।

 

Related Articles

Back to top button