मनोरंजन

BB16: बिग बॉस के घर से बाहर हो गए विकास मनकतला

कलर्स टीवी (Colours TV) का मशहूर शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। वीकेंड का वार शुरू होते ही दर्शक एलिमिनेशन राउंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले वीकेंड में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का एलिमिनेशन फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। वहीं, इस हफ्ते विकास मनकतला (Vikas Manaktala) को शो से बाहर कर दिया गया है।

दरअसल इस वीकेंड पर बिग बॉस के घर के आठ कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था। इस नॉमिनेशन लिस्ट में विकास मनकतला के अलावा प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary), निम्रित कौर (Nimrit Kaur), श्रीजिता दे (Sreejita De), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), शालीन भनोट (Shalin Bhanot), सुंबुल तकरीर (Sumbul) और टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम शामिल था। हालांकि इन कंटेस्टेंट्स में से सुंबुल को ब्रेकिंग न्यूज टास्क (Breaking News Task) में सेव कर दिया गया था। ऐसे में ज्यादातर लोगों के द्वारा इस वीकेंड (Weekend) पर विकास के घर से जाने की संभावना जताई जा रही थी और ऐसा ही हुआ भी।

गौरतलब है कि विकास बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड (Wild Card) कंटेस्टेंट हैं। विकास ने कुछ हफ्तों पहले ही वाइल्ड कार्ड के जरिए बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। वहीं, घर में कई हफ्ते बिताने के बाद भी विकास किसी से दोस्ती करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। साथ ही विकास आए दिन घर के किसी न किसी सदस्य से लड़ाई को लेकर चर्चा में रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button