BCCI Meeting: BCCI की बैठक आज, टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) और टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए है। आज बीसीसीआई (BCCI) की एक बैठक होनी है। जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आपको बता दें, कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची तो थी, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने भारतीय टीम को बुरी तरह से मात दी थी। जिसकी वजह से भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम भारत दौरे पर आएगी। इस मीटिंग में संभावना है कि टीम इंडिया को नया कैप्टन मिल सकता है। हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा। पंड्या ने पिछले सीजन के आईपीएल में पहली बार टीम की कप्तानी की थी और उस टीम को चैंपियन भी बनाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पंड्या ने रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया को नया कोच भी मिल सकता है।