Bharat Jodo Yatra: पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले क्या करेंगे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस दौरान वह लगातार जनसभाओं और मीडिया को भी संबोधित कर रहे हैं। जिसमें वह हर सवाल का बहुत ही बारीकी से जवाब दे रहे हैं। वह कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से शनिवार को मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कई पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए। जिसमें एक सवाल ऐसा पूछा गया जिससे राहुल गांधी चौंक गए। लेकिन उन्होंने इसका जवाब बहुत ही शालीनता और समझदारी से दिया। दरअसल, राहुल गांधी से पूछा गया, कि यदि वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो सबसे पहले कौन से तीन काम करेंगे? तो राहुल गांधी ने दिए ये जवाब…
1. बच्चों को देंगे विजन (Will give vision to children)
राहुल गांधी ने पहले जवाब में कहा, कि मैं सबसे पहले देश में शिक्षा की संरचना बनाना चाहूंगा। हमारा एजुकेशन सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसलिए वह बच्चों को कोई विजन ही नहीं दे पा रहे है। आगे उन्होंने कहा, कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने हजारों बच्चों से बात की। सबसे पूछा भी कि कॉलेज खत्म करने के बाद तुम क्या करना चाहते हो। मुझे सिर्फ पांच जवाब मिले- डॉक्टर (Doctor), वकील (Lawyer), इंजीनियर (Engineer), पायलट (Pilot) और आईएएस (IAS)। राहुल गांधी का कहना है, कि 99.9 प्रतिशत बच्चे यही जवाब दे रहे हैं। इसका मतलब हमारा एजुकेशन सिस्टम बच्चों को ये बता रहा है, कि आप इन पांच काम के अलावा कुछ नहीं कर सकते।
2. बिना स्किल रोजगार नहीं (no skill employment)
राहुल गांधी ने दूसरे जवाब में कहा, कि हम बिना स्किल का सम्मान किए युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते हैं। फिर चाहें वह कोई भी हो। अभी हम जिसके पास स्किल है उसकी मदद नहीं कर पाते हैं और उसकी स्किल को खत्म करने की कोशिश करते हैं।
3. भ्रमित करने वाली है विदेश नीति (Foreign policy is confusing)
राहुल गांधी ने तीसरे जवाब में कहा, कि हमें देश में भाईचारे, एकता और प्रेम की भावना का प्रसार करना है। क्योंकि इसका असर देश की सीमाओं पर भी पड़ता है। देश में हिंसा और नफरत का असर दूसरे देश देखते हैं और उसका फायदा भी उठाते हैं। हमारी विदेश नीति बहुत ज्यादा भ्रमित करने वाली है। उससे हमें सिर्फ नुकसान ही होगा। मैं कोरोना के समय में भी ऐसा ही कह रहा था।