देश

BHARAT JODO YATRA: शिवसेना नेता संजय राउत ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ

जम्मू कश्मीर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सीधे तौर पर 2024 में देश का पीएम बनने के लिए सक्षम मान रहे है। कांग्रेस पार्टी को इस मामले में कभी उनकी धुर विरोधी मानी जाने वाली शिवसेना का भी साथ मिल गया है। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी के बुलावे पर संजय राउत भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे थे। उन्होंने वह राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। राउत ने शनिवार को कहा कि “राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने में सक्षम हैं। लोकतंत्र में अगर जनता ठान ले तो कोई भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।” राउत ने बोला ‘राजनीतिक और वैचारिक मतभेद से इतर, राहुल गांधी अपने नेतृत्व के गुण दिखाएंगे और 2024 के आम चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे। वह एक चमत्कार कर देंगे।’

प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं राहुल

हालांकि, राउत ने ये भी कहा कि राहुल खुद कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

राहुल गाँधी की तारीफ

कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते हुए संजय राउत ने कहा कि “कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा सफल नहीं हो सकता है इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए। मैं शिवसेना की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में आया हूं। देश का माहौल बदल रहा है। मैं राहुल गांधी को एक ऐसे नेता के रूप में देख रहा हूं जो आवाज उठा रहे है। उनके समर्थन में भीड़ जमा हो रही है और लोग शामिल हो रहे हैं।” राउत का कहना है की इस यात्रा का मक़सद भय और घृणा को दूर करना है न की बैनर तले विपक्षी दलों को एकजुट करना।

Related Articles

Back to top button