देशन्यूज़राज्य

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, सुविधा और सुरक्षा का प्रबंध ।

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार का एक कांवर यात्रा को लेकर अहम फैसला समाने आया है जिसमें 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए गृह मंत्री आशीष सूद ने समीक्षा बैठक में सुरक्षा, सुविधा और सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कांवर यात्रा: सावन की शुरुआत हो गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने पहले से ही तैयारियां जोरो शोर से शुरू कर दी हैं।साथ ही दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में कांवड़ यात्रा पर समीक्षा बैठक की। उस बैठक में यात्रा से जुड़े सभी विभाग उपस्थित थे, जैसे
दिल्ली पुलिस,बिजली वितरण कंपनियों,जल बोर्ड, नगर निगम,
स्वास्थ्य विभाग,ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
शहरी विकास विभाग और फायर सर्विस के अधिकारियों के अलावा कांवड़ के प्रभारी मंत्री कपिल मिश्रा,संजय गोयल ,विधायक अनिल शर्मा,और प्रद्युम्न राजपूत मौजूद थे।
बैठक में दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने बताया कि बीजेपी सरकार ने कांवर यात्रा से संबंधित यह तय किया है कि 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर ,सुरक्षा,सुविधा और सेवा मिले इसके लिए मंडलीय आयुक्त को निर्देश भी दिए कि उन्होंने कहा कि अब समय कम है, इसलिए जल्द से जल्द सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जाए, साथ ही सभी 11 जिलों के ADM को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि कांवड़ समितियों को एक ही स्थान पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिए जा सकें। वहीं पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई सुबह 9 बजे से सभी जिला कार्यालयों में शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button