Bihar Election Commission: भागलपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बिहार निर्वाचन आयोग (Bihar Election Commission) के द्वारा नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव दो चरण में किया जाएगा। जिसमें पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होगा और इसकी मतगणना 20 दिसंबर को होगी। उसके बाद दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होगा। जिसकी मतगणना 30 दिसंबर को निर्धारित की गई है। बता दें कि भागलपुर (Bhagalpur) में चुनाव 28 दिसंबर को संपन्न होगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि इस बार चुनाव की प्रक्रिया अलग तरीके से की जाएगी। वार्ड पार्षद के अलावा मेयर व उप मेयर पद का भी चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के तहत होगा। इसी को लेकर भागलपुर के ऐतिहासिक जिला स्कूल मैदान में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां चुनाव को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर काउंटिंग बूथ के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण (Training) दो पाले में हुआ। जिसमें पहले पाले में लगभग 2500 लोगों को ईवीएम सहित बूथ पर चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जबकि दूसरे पाले में लगभग 3000 लोगों ने प्रशिक्षण लिया।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar