चुनावराज्य

Bihar News : पप्पू यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, कहा – ‘बन गया है RSS का मुख्यालय’

पटना/पूर्णिया। बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। चुनाव आयोग के हालिया फैसलों को लेकर विपक्षी दल लगातार उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्णिया से कांग्रेस (Congress)समर्थित सांसद पप्पू यादव (Papu Yadav) ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “आरएसएस का मुख्यालय” तक करार दे दिया।

पप्पू यादव (Papu Yadav) ने कहा, “आज चुनाव आयोग (Election Commission) का दफ्तर अब संवैधानिक संस्था नहीं रहा, बल्कि यह पूरी तरह आरएसएस (RSS) का मुख्यालय बन चुका है। इसे रोकना बेहद जरूरी है। यदि आयोग ने गरीबों और वंचितों के खिलाफ कोई गड़बड़ी की, तो हम जान देकर भी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।”

संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप

पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर संविधान का उल्लंघन करने और सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोग की निष्पक्षता खतरे में है और यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।

कांग्रेस से होगी चर्चा

पप्पू यादव (Papu Yadav) ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर आज ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से उनकी बातचीत होने वाली है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह इस मामले को केवल एक राजनीतिक बहस नहीं, बल्कि संवैधानिक लड़ाई के रूप में देख रहे हैं।

जनता से की निर्णायक भूमिका निभाने की अपील

उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि जनता ऐसी संस्थागत गड़बड़ियों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाए। अगर हम अब नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए लोकतंत्र सिर्फ किताबों में रह जाएगा।”

Related Articles

Back to top button