
बिहार के समस्तीपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने रेलवे में नौकरी लगते ही अपनी प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया और दहेज की मांग करने लगा। प्रेमिका ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। आखिरकार, प्रेमिका ने उसे विद्यापतिधाम मंदिर में बात करने के बहाने बुलाया और वहां लोगों ने पकड़कर उसकी शादी करवा दी।
आपको बता दे की युवक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर गांव निवासी प्रमोद कुमार साहनी है और उसकी प्रेमिका समस्तीपुर जिले के ही हलई थाना अंतर्गत दरवा गांव निवासी रोशनी कुमारी है। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। लड़के का कहना है कि दूर के रिश्तेदार होने के कारण उनकी कभी-कभी बातचीत होती थी।
दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, नौकरी लगने के बाद बदले सुर
लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि लड़का-लड़की दो साल से प्रेम संबंध में थे। नौकरी लगने के पूर्व युवक रौशनी से विवाह करने के लिए तैयार था, लेकिन रेलवे में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में भुवनेश्वर में नौकरी मिलने के बाद उसने अपने तेवर बदल दिए, वह शादी की बात से मुकरने लगा। वह कभी शादी करने से ही इंकार करता, तो कभी दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करता। इसके बाद लड़के को मिलने के लिए लड़की ने विद्यापतिधाम मंदिर में बुलाया जहां पहले से रोशनी दुल्हन के भेष में तैयार थी और उसके परिजनों ने प्रमोद को पकड़कर उसका जबरन विवाह करा दिया।
प्रेमी-प्रेमिका का बयान
लड़की ने बताया, “हम दो साल से रिश्ते में थे लेकिन नौकरी लगने के बाद वह तिलक में 10 लाख रुपये और बुलेट की मांग कर रहा था। कभी वो शादी के लिए मना कर रहा था लेकिन अब वह मान गया है। ” वहीं लड़के प्रमोद ने कहा, “हमें यहां झूठ बोलकर लाया गया था और लड़की के प्रेम प्रसंग के दावे को भी लड़के ने झूठा बताया। प्रमोद ने कहा कि कभी-कभी बात होती थी लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम रिलेशनशिप में हैं.”