भागलपुर में बना पहला वार्ड पार्षद भवन, वार्ड से जुड़ी समस्या का होगा समाधान

Bihar: भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 21 में भागलपुर नगर निगम क्षेत्र (Bhagalpur Municipal Corporation area) का पहला वार्ड पार्षद भवन में काम शुरू हो गया। नौ लाख 81 हजार रुपए लागत से बने इस भवन में वार्ड की समस्या के समाधान करने के लिए पार्षद बैठेंगे। महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल (Mayor Dr. Vasundhara Lal), उपमहापौर सलाउद्दीन अहसन (Deputy Mayor Salahuddin Ahsan) और पार्षद संजय सिन्हा (Councilor Sanjay Sinha) ने संयुक्त रूप से पार्षद भवन का उद्घाटन किया।
महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा, कि अब वार्ड से जुड़ी जो भी समस्या होगी। वह आप इस भवन में आकर बता सकेंगे। उसके बाद उससे निगम के बोर्ड की बैठक में उठाया जाएगा और विकास में गति लाई जाएगी। वही डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन ने कहा, कि जिस तरह से वार्ड 21 में इसकी शुरुआत की गई है। हर वार्ड में यह व्यवस्था बने। इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। वहीं स्थानीय पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा, कि पार्षद भवन बनकर तैयार हो गया है और यह आम लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम क्षेत्र के कई पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar