न्यूज़राज्य

MANIPUR VIOLENCE : उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में एक बीएसएफ जवान शहीद और 2 घायल

मणिपुर में हिंसक घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की रात को उग्रवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें घायल बीएसएफ जवान की मौत हो गई हैं। BSF के शहीद जवान का नाम रंजीत यादव बताया गया है। बता दें कि हिंसा के बीच राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है और साथ ही सुरक्षा बलों ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। ऐसे में सोमवार रात को एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी। इस दौरान बीएसएफ के एक जवान की हिंसा में जान चली गई।

बता दें कि मणिपुर में उग्रवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमे रंजीत यादव घायल हो गया था। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था लेकिन हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। इस दौरान सुरक्षा में तैनात असम राइफल्स के दो सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही हैं। राज्य में हिंसा को देखते हुए मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर 10 जून तक के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि मणिपुर के सुगनू/सेरौ के इलाके में 5-6 जून की रात असम राइफल्स ने BSF और पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान सुरक्षा बलों से खुद को घिरता देखकर उग्रवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें जवान उग्रवादियों की गोलियों का शिकार हो गए। जिसमें एक बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि असम राइफल्स के 2 जवानों को गोली लग गई, जिन्हें इलाज के लिए मंत्रीपुखरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान रंजीत यादव शहीद हो गए।

Related Articles

Back to top button