न्यूज़राज्य

CBI ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के दो इंस्पेक्टर समेत चार को किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपए घूस बरामद

 

लखनऊ। सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर लखनऊ के देवा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद से 10 लाख रुपए घूस लेने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने कोडीन सिरप बेचने के आरोप में एक व्यक्ति रोशन लाल को पकड़ा था। इसी मामले में गयासुद्दीन अहमद को फंसाने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपए की वसूली की गई।

सीबीआई ने जांच में पाया कि गयासुद्दीन अहमद से जबरन घूस ली गई थी। इस वसूली में इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन के साथ-साथ गयासुद्दीन अहमद और सुनील जायसवाल की भी संलिप्तता सामने आई। इसके बाद चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए न केवल महिपाल सिंह और रवि रंजन को गिरफ्तार किया, बल्कि गयासुद्दीन अहमद को भी हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौरान घूस में दिए गए पूरे 10 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और मादक पदार्थों से जुड़े अवैध धंधों पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। मामले की आगे की जांच सीबीआई की विशेष टीम कर रही है।

Related Articles

Back to top button