CJI: सीजेआई के रूप में मैं जो कुछ भी निर्धारित करता हूं वही प्रैक्टिस- डीवाई चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील विकास सिंह द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने मंगलवार को अभ्यास (Practice) का हवाला देते हुए एक मामले को सूचीबद्ध करने पर आपत्ति जताई।
जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) ने वरिष्ठ वकील विकास सिंह से कहा, सीजेआई के रूप में, ‘मैं जो कुछ भी निर्धारित करता हूं वह अभ्यास (Practice) है।’ इसे सीजेआई (CJI) पर थोपने की कोशिश न करें। वरिष्ठ वकील विकास सिंह (Vikas Singh) द्वारा वकीलों को चैंबर आवंटित करने से संबंधित एक याचिका को सूचीबद्ध करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। सीजेआई का कहना है, कि हम इसे सूचीबद्ध करेंगे, हमारे पास मामलों का बोझ है। इस बात पर सिंह ने अदालत से मामले को इसी सप्ताह किसी भी दिन सूचीबद्ध करने के लिए कहा, तो यह बात सीजेआई को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।