खेल

Cricket News: ऋषभ पंत पर बरसे कपिल देव, कहा- मैं उससे मिलूंगा तो उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान (Kapil Dev) खुलकर अपनी राय जाहिर करने में यकीन रखते हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद उन्होंने कहा था, कि क्रिकेटर्स के पास इतना पैसा होता है कि वह एक ड्राइवर रख सकते है। उसके बाद एक सोशल मीडिया (Social Media) कार्यक्रम में उन्होंने दोबारा पंत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, कि भगवान से प्रार्थना और आशीर्वाद है, कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए। आगे उन्होंने कहा, एक बार वह सेहतमंद हो जाए, तो मैं खुद उसे एक चांटा मारूंगा। आखिरी आज कल के युवाओं को इस तरह के रिस्क लेने की जरूरत क्यों है?

ऋषभ पंत के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में कपिल देव ने कहा, ‘कि उसके एक्सीडेंट की वजह से टीम का पूरा कॉम्बिनेशन (Combination) बिगड़ गया है। उसकी विकेटकीपिंग (Wicket Keeping) और बल्लेबाजी (Batting) का टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण स्थान है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं, कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए और टीम में वापसी करे।’ आगे पूर्व कप्तान ने कहा, कि मैं उससे मिलूंगा तो उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा। आखिरकार आज कल के युवा तेज गाड़ी क्यों चलाते है और ऐसे रिस्क क्यों लेते हैं?

Ind Vs Aus Test
टेस्ट टीम में भारतीय बल्लेबाजी की ऋषभ पंत अहम कड़ी हैं। टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया को उनकी कमी खल सकती है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट में उनका रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा है। अब पंत लिंगामेंट सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनकी सर्जरी भी सफल रही है। उन्होंने मंगलवार को इंस्टा स्टोरी (Insta Story) शेयर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत को टीम में वापसी करने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है।

Related Articles

Back to top button