
Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में कल बुधवार 30 जुलाई को बीती रात 10 बजे के बाद से लगातार बारिश हो रही है,जो आज 31 जुलाई सुबह तक जारी है।इस बारिश के कारण 2 दिन से जारी उमस और गर्मी से लोगों में राहत तो मिली है, लेकिन कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
जलजमाव से भरा सड़क
तेज बारिश के वजह से सड़कों पर पानी भर गया है जिसे लोगों की आने जाने में परेशानियां हो रही है ।रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से आईटीओ, कनॉट प्लेस,शास्त्री भवन,जनपथ, जोरबाग और एरोसिटी जैसे इलाकों में पानी भर गया है। एयरपोर्ट के पास भी जलजमाव हो गया है ।साथ ही नोएडा और आसपास के इलाकों में भी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश की भी संभावना जताई है।साथ है दिल्ली NCR के कुछ घंटों पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है कहा कि इन रास्तों से बचें। चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने की वजह से एक कैरिजवे बंद कर दिया है। जिससे प्रभावित मार्ग है चांद सिनेमा रोड से कल्याणपुरी रोड की ओर जाने वाला रास्ता
वैकल्पिक मार्ग
कल्याणपुरी रोड → दाहिने मुड़ें → गाज़ीपुर रोड → त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग → दाहिने मुड़ें → वसुंधरा रोड → बाएं मुड़ें → कोटला रोड है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम को लेकर चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।न्यूनतम तापमान बुधवार को 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। अगले 4 से 5 दिन बादलों और बारिश का ही दौर रहेगा, जिससे तापमान में स्थिरता बनी रहेगी।