Delhi Liquor Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

दिल्ली के शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले के आरोपी अमित अरोड़ा (Amit Arora) को ईडी (ED) ने गुरुग्राम (Gurugram) से गिरफ्तार किया है। एक बड़ी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (Retail Private Limited) में अमित अरोड़ा (Amit Arora) निदेशक है। पिछले दिनों अमित अरोड़ा का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें उसने आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा पंजाब (Punjab) के चुनाव में शराब घोटाले के 100 करोड़ रुपये लगाने की बात की थी। जिसके बाद एलजी ने पूरे मामले पर सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे।
सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट (CBI filed charge sheet)
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) ने 25 नवंबर को चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें सीबीआई ने सात लोगों को आरोपी भी बनाया था। जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर समेत अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinapalli), समीर महेंद्रू (Sameer Mahendru), अरुण पिल्लई (Arun Pillai), मुत्थु गौतम (Muthu Gautam) और दो लोक सेवक आरोपी बने है।