चुनाव

Delhi MCD Election: खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं केजरीवाल- मनोहर लाल खट्टर

दिल्ली के MCD चुनाव से पहले हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करते हुए कहा,कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विपरीत खुद को दिल्ली का मालिक मानते हैं।

बता दें कि दिल्ली में 250 वार्डों पर MCD चुनाव चार दिसंबर को होने है और इसकी गिनती सात दिसंबर को होगी। इसी के चलते दिल्ली MCD चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों के समर्थन में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) राजधानी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तीन रैलियों की। ये रैलियां कृष्णा नगर (कृष्णा नगर) से शुरू होकर शाहदरा (Shahdara) गई। फिर उन्होंने शनिवार को पुराने राजेंद्र नगर में अपना कार्यक्रम समाप्त किया। मनोहर लाल खट्टर से पहले दिन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी आप पर हमला बोला था। अनुराग ठाकुर ने नेताओं पर भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button