न्यूज़राज्य

Punjab News : एडीजीपी डॉ. नरेश कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग’ अभियान तेज, 8 इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब सरकार पहले ही यह संकेत दे चुकी है कि ड्रग तस्करों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' अपनाई जाएगी।

 

जालंधर (पंजाब)। पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ जारी जंग के तहत एडीजीपी डॉ. नरेश कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग’ अभियान के अंतर्गत जालंधर के 8 हॉटस्पॉट इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

डॉ. अरोड़ा ने बताया कि अभियान के तहत हमने 8 ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जहां नशा तस्करी की गतिविधियों की आशंका अधिक रहती है। इन क्षेत्रों में पुलिस टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि ड्रग्स के सौदागरों को पकड़ा जा सके और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सर्च ऑपरेशन केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को जागरूक करना और नशा विरोधी मानसिकता को मजबूत करना भी है।

जनता का सहयोग भी जरूरी

एडीजीपी ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे ड्रग्स के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ चलाया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

राज्य सरकार की सख्ती

पंजाब सरकार पहले ही यह संकेत दे चुकी है कि ड्रग तस्करों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई जाएगी। पुलिस की यह कार्रवाई उसी नीति का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य भर में ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में अन्य संवेदनशील इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाए जाएंगे और इस अभियान को और व्यापक बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button