Delhi Traffic Update: दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो आज, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज रोड शो (Roadshow) होगा। जिसके कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम रहेगा। वहीं, कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसे देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी (traffic advisory) भी जारी की गई है। एडवाइजरी में उन सड़कों की सूची जारी की गई है, जिस पर ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रतिबंध का समय दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।
इन रास्तों पर जाने से बचें
भारतीय जनता पार्टी की 16 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे। यह रोड शो पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक होगा। यह रोड शो करीब 3:00 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक रहेगा।
जानें कौन से रूट रहेंगे बंद
आज जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और बांग्ला साहिब लेन वाले रूट बंद रहेंगे।
जानें किन जंक्शन पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
आज कुछ जंक्शन पर ट्रैफिक डायवर्ट भी रहेगा। जिसमें रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन और केजी मार्ग जंक्शन शामिल है।
जानें कहा रहेगा भारी ट्रैफिक
इसके साथ ही अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड GPO दोनों कैरिज वे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन पर भारी ट्रैफिक लगने की संभावना है।