चुनावदेशराज्य

‘डबल रोल’ विवाद: तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी दो EPIC नंबर होने का आरोप, सियासत में नया बवंडर

 

 

पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों ‘डबल रोल’ विवाद गरमा गया है। पहले से ही राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर होने का मामला बीजेपी के हमलों का हथियार बना हुआ था, लेकिन अब वही आरोप मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी लग गया है।

लखीसराय के कांग्रेस नेता गोरखनाथ ने दावा किया है कि विजय कुमार सिन्हा का नाम मतदाता सूची में दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों EPIC नंबर के स्क्रीनशॉट जारी किए—

EPIC No. IAF3939337 — विधानसभा क्षेत्र 168 लखीसराय, जिला लखीसराय, संसदीय क्षेत्र मुंगेर

EPIC No. AFS0853341 — विधानसभा क्षेत्र 182 बांकीपुर, जिला पटना, संसदीय क्षेत्र पटना साहिब

गोरखनाथ का आरोप है, “यह सिर्फ़ चुनाव आयोग की लापरवाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में सीधी वोट चोरी है। जब सत्ता में बैठे लोग ही चुनावी नियम तोड़ें, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है? यह डबल इंजन की डबल चाल है।”

राजनीतिक हमला और बचाव का मोर्चा
तेजस्वी यादव पर पहले से हमलावर बीजेपी अब अपने ही डिप्टी सीएम पर उठे आरोपों को लेकर असहज स्थिति में है। दूसरी ओर, महागठबंधन के नेता इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाकर बीजेपी और विजय सिन्हा पर निशाना साध रहे हैं।

विश्लेषकों की राय
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी और विजय सिन्हा — दोनों पर एक जैसे आरोप लगने से यह विवाद केवल कानूनी नहीं, बल्कि पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है। चुनावी मौसम में यह मुद्दा विपक्ष और सत्ता पक्ष, दोनों के लिए चुनौती बन सकता है।

आयोग और डिप्टी सीएम की चुप्पी
फिलहाल चुनाव आयोग और विजय कुमार सिन्हा, दोनों ने इस आरोप पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। यह तकनीकी त्रुटि है या फिर दोहरी मतदाता सूची का खेल, इसका जवाब आने तक ‘डबल रोल’ का यह स्क्रिप्ट बिहार की सियासी सुर्खियों में बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button