
कोटा। शिक्षा को सशक्त बनाने और वंचित तबके के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कैरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त पहल ‘शिक्षा संबल योजना’ के दूसरे सत्र की शुरुआत हो गई है। बुधवार को कोटा स्थित एलन सुपथ कैंपस के सुहास सभागार में योजना के तहत चयनित 126 विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस वर्ष भी देश के विभिन्न राज्यों से आये चयनित हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ NEET-2026 की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
विभिन्न राज्यों से पहुंचे छात्र
राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड जैसे राज्यों से आए विद्यार्थियों ने अपने परिजनों के साथ ओरियंटेशन सत्र में भाग लिया। इस अवसर पर एलन के निदेशक व न्यास के ट्रस्टी डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी और डॉ. नवीन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें किट बैग व पुस्तकें भेंट कीं।
“अभाव में आशा की किरण है शिक्षा संबल” – गोविन्द माहेश्वरी
डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा संबल योजना उन परिवारों के लिए आशा की किरण है जो संसाधनों की कमी के कारण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पाते। एलन का संकल्प है कि हर प्रतिभा को उड़ान मिले।” उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन भी जरूरी हैं।
“अपने जैसे किसी और का जीवन भी बनाएं” – राजेश माहेश्वरी
राजेश माहेश्वरी ने प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा, “बड़ी सफलता के लिए बड़ा संकल्प जरूरी है। हम आपको हर संभव वातावरण देंगे, लेकिन मेहनत आपको खुद करनी होगी। जब आप जीवन में आगे बढ़ जाएं, तो संकल्प लें कि आप भी किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की मदद करेंगे।”
“शिक्षा में परमार्थ है” – डॉ. नवीन माहेश्वरी
डॉ. नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इस योजना के पीछे प्रेरणा वैकुंठवासी श्री लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होंने शिक्षा और सेवा दोनों को महत्व दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चयनित 126 विद्यार्थियों में 81 छात्राएं और 45 छात्र शामिल हैं। यह योजना शिक्षा के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
ओरियंटेशन सत्र में एलन सिस्टम से परिचय
ओरियंटेशन कार्यक्रम में एलन के वाइस प्रेसीडेंट विजय सोनी और बिल्डिंग प्रिंसिपल अमित काबरा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को एलन की कार्यप्रणाली, एकेडमिक कैलेंडर, क्लास शेड्यूल और हेल्थ प्रैक्टिसेस से अवगत कराया। बताया गया कि कब कोर्स शुरू होगा, टेस्ट और रिवीजन का शेड्यूल क्या रहेगा और किस तरह की सहायता संस्थान विद्यार्थियों को देगा।
शिक्षा संबल योजना कोटा में एक उम्मीद की किरण के रूप में उभर रही है, जो न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करती है, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त भी बनाती है।