राज्य

कनॉट प्लेस के सनशाइन रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां ने लपटों पर पाया काबू

दिल्ली (Delhi) के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में शनिवार की अल सुबह एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में आग लगने की खबर आई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की छह टीमें पहुंची। फिर उन्होंने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी है। यह आग कनॉट प्लेस के सन साइट रेस्टोरेंट में लगी है।

जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल दिल्ली (Central Delhi) के कनॉट प्लेस में शनिवार को स्थित होटल सनसिटी में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, घटना में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग की चपेट में आया यह होटल कनॉट प्लेस के ‘एफ’ ब्लॉक में स्थित है।

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली दमकल सेवा (Fire Brigade) को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर कनॉट प्लेस भेजा गया। आग लगते ही होटल के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है और अब आग बुझाने का काम जारी है।

Related Articles

Back to top button