चुनाव

पूर्वोत्तर में त्रिशंकु विधानसभा नहीं, तीनों राज्यों में NDA बनाएगी सरकार : सीएम हिमंत सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को त्रिपुरा, नागालैंड या मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होने का दावा करते हुए कहा, कि एनडीए (NDA) पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

एनडीए के संयोजक सरमा का कहना है, कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) का कोई भी साथी कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को और नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। इनके परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘कि कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। एनडीए तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी।’ आगे उन्होंने कहा कि, त्रिपुरा में बीजेपी का सीएम होगा, जबकि हम नगालैंड में गठबंधन सरकार में हैं। इसके साथ ही मेघालय के लिए सीएम का फैसला भाजपा द्वारा जीते गए राज्यों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button